India-Pakistan Tension: आजादी के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचता रहा और आतंकियों को मोहरा बनाकर खूनी खेल खेलता रहा है। हिंदुस्तान ने हर बार उसकी नापाक साजिशों और इरादों के सबूत दिए- लेकिन इसके बावजूद ना कभी आतंक रुका और ना ही पाकिस्तान का खेल खत्म हुआ। आज हम चर्चा करेंगे कि आखिर कैसे पिछले 78 साल में पाकिस्तान आतंकिस्तान में बदल गया और हिंदुस्तान के खिलाफ उसने क्या क्या साजिश रची। हमारे साथ चर्चा के लिए कई मेहमान जुड़ेंगे लेकिन पहले ये रिपोर्ट देखिए।