India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के अंदर विद्रोह और खौफ के उठते स्वर उसके पतन का कारण बन रहे हैं?

India-Pakistan Tension: मॉक ड्रिल भारत कर रहा है, सांसें पाकिस्तान की अटकी हुई हैं। पाकिस्तान के हुक्मरानों को लग रहा है कि आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने इस दिवालिया होते देश को बुरी तरह फंसा दिया है। पाकिस्तान को अच्छे से पता है कि अगर भारत का प्रहार हुआ तो पहले से ही बलूचिस्तान समेत कई राज्यों में फैला असंतोष पाकिस्तान के और भी टुकड़े कर सकता है। आखिर पाकिस्तान के भीतर चल क्या रहा है, इसको समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो