India Pakistan News: पाक में परमाणु बम वाली कमिटी की बैठक, अमेरिका ने सीधे Asim Munir को किया फोन

India Pakistan Tension: भारत पर नाकाम ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद हिंदुस्तान के पलटवार से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नैशनल कमांड अथाॉरिटी की बैठक बुला ली है. यह पाकिस्तानी सेना और सरकार की वह टॉप कमिटी है, जो बड़े फैसले लेती है. परमाणु बमों के इस्तेमाल पर भी यह कमिटी निर्णय लेती है. नैशनल कमांड अथाॉरिटी में पाकिस्तान सरकार के टॉप लोग शामिल होते हैं. उसकी सेना के भी आला अधिकारी इस अथॉरिटी का हिस्सा हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान बात अब आगे बढा़ने की कोशिश में है. उधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सीधे पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल मुनीर से बात की है. इससे कई संकेत निकल रहे हैं. यह बात अब बिल्कुल साफ हो गई है कि पाकिस्तान में सेना ने अपना मुखौटा उतारकर अपने कमान अपने हाथ में ले रही है. शरीफ सरकार वहां बस रबर स्टैंप बन कर रह गई है.

संबंधित वीडियो