India Pakistan Match: एशिया कप 2025 के लीग चरण का सबसे रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना जाना है. भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा कि हमारा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है और किसी चीज पर नहीं. सीतांशु कोटक ने शुक्रवार को प्रशिक्षण सत्र से पहले कहा, 'हम यहां खेलने के लिए आए हैं. भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा प्रतिस्पर्धी मैच होता है और रविवार का मैच भी ऐसा ही होगा. हम मैच पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे.'