इजरायल में वैक्सीनेशन के लिए चलाया गया अभियान पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण बन गया है. इजरायल में करीब आधी जनता का वैक्सीनेशन हो चुका है और हालात इस तरह से नियंत्रित हैं कि वो खुले इलाके में बिना मास्क के रहने की अनुमति भी दे रहे हैं. उन्होंने अपने वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत दिसंबर में शुरू किया था और सिर्फ दो महीनों में 85 प्रतिशत बुजुर्गों को वैक्सीन की दोनों डोज दे दी थी. 60 के पार लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद, कोविड संक्रमण की दर में 68 फीसदी की कमी आई. इजरायल के आंकड़ों को तथ्यों के साथ समझिए और विशेषज्ञों से जानें कि कैसे वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की जरूरत है.