1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान ब्लैक आउट हुआ था तो उस दौरान आगरा के ताजमहल को भी दुश्मन की नज़र से बचाने के लिए ढक दिया गया था... सफेद मार्बल की ये ख़ूबसूरत विशाल इमारत रात में भी चमकती है... इसे दुश्मन के लड़ाकू विमानों की नज़र से बचाने के लिए हरे रंग से रंगे जूट के विशाल कपड़े से ढक दिया गया था... ताकि दिन के समय भी लड़ाकू विमानों के पायलटों की नज़र इस पर न पड़े...