मुंबई से नवी मुंबई का सफर जल्द होगा आसान, MTHL का लगभग 95 फीसदी काम पूरा

मुंबई से नवी मुंबई का सफर जल्द ही आसान होने जा रहा है. मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (Mumbai Trans Harbour Link) रोड लगभग तैयार बताया जा रहा है. एमटीएचएल का 22 किलोमीटर लंबा ब्रिज देश का सबसे सी ब्रिज होगा.