प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में ग्लोबल बिजनेस फोरम (Global Business Forum) को संबोधित किया. पीएम मोदी ने बिजनेस फोरम में कहा कि 130 करोड़ भारतीयों ने दिखाया है कि विकास प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने बड़ा लक्ष्य रखा है, 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने का. हमने जब सत्ता संभाली तो देश की इकॉनमी 2 ट्रिलियन डॉलर की थी, हमने पिछले 5 सालों में इसमें 1 ट्रिलियन डॉलर और जोड़ा है. उन्होंने कहा कि अब हम आने वाले वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपए, यानि लगभग 1.3 ट्रिलियन डॉलर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने जा रहे हैं. इसके अलावा भारत के सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी लाखों-करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है. भारत सभी ग्लोबल रैंकिंग में तेजी से आगे बढ़ रहा है.