यह तो एक दिन होना ही था. बचपन से पढ़ते आए हैं कि भारत एक दिन चीन को पछाड़ कर दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. आखिर वह दिन आ गया. आज जारी संयुक्त राष्ट्र के नए आंकड़ों के मुताबिक भारत की जनसंख्या 142 करोड़ 86 लाख हो गई. जबकि चीन की जनसंख्या 142 करोड़ 57 लाख है. बढ़ती जनसंख्या अभिशाप है या वरदान? यह अच्छी खबर है या बुरी खबर? इन सवालों से केवल भारत ही नहीं, पूरी दुनिया जूझ रही है. पहले माना जाता था कि अधिक जनसंख्या का अर्थ है संसाधनों पर बोझ. अब एक दलील यह भी दी जाती है कि बढ़ती जनसंख्या का मतलब देश के पहिए को तेजी से घुमाने वाले ज्यादा हाथ. बहरहाल, एक नजर डालते हैं आंकड़ों पर कि आखिर भारत के लिए इसका क्या मतलब है.