एचटी समिट में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दिया है. एचटी समिट में गोयल ने कहा कि कानूनी तरीके से कोई भी सोना रख सकता है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बैंकरों और अधिकारियों के बीच सांठ-गांठ की बात कही जा रही है. सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी.