देश में कोरोना के 24 घंटों में सबसे ज्यादा 22,771 नए मामले

  • 4:31
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2020
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े पेश किए उनमें महाराष्ट्र में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखने को मिले. राज्यवार तरीके से कोरोना मामलों को देखें तो पिछले पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 6364, तमिलनाडु में 4329, दिल्ली में 2520, तेलंगाना में 1892 और कर्नाटक में 1694 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पूरे देश में इस दौरान 22,771 नए मामले सामने आए हैं. अब अगर इन पांच राज्यों के मामले जोड़ ले तो इनकी संख्या 16779 हो जाती है. यानि अन्य राज्यों से कुल मामले 5972 हैं. इन आंकड़ों को देखने के बाद राज्यों की गंभीर स्थिति को समझा जा सकता है.