पुणे से मुंबई और मुंबई से पुणे जाने वाली डेक्कन क्वीन, जिसे प्यार से दक्खन की रानी कहते हैं, उसने आज 92 साल पूरे कर लिए. बता दें कि साल 1930 में अंग्रेजों ने 'डेक्कन क्वीन' शुरू की थी, जो देश की पहली सुपर फास्ट ट्रेन थी. आज भी देश की एकमात्र यात्री रेल है, जिसमे डाइनिंग कार है. इस गाड़ी में अब पारंपरिक रैक की जगह LHB रैक लगाने की शुरुआत हुई है. देखिए हमारे सहयोगी सुनील सिंह की रिपोर्ट.