India China Disengagement: पूर्वी लद्दाख सीमा पर देपसांग (Depsang) और डेमचोक पॉइंट (Demchok Point) से डिसइंगेजमेंट (सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया) पूरा हो चुका है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोनों पॉइंट से भारत-चीन के सेनाओं की टुकड़ी की पूरी तरह से वापसी हो चुकी है. गुरुवार को दीपावली के दिन सैनिकों में मिठाइयां बांटी जाएंगी. इसके बाद जल्द ही इन दोनों पॉइंट पर भारतीय सेना पेट्रोलिंग शुरू करेगी. इस दौरान लोकल कमांडर लेवल की बातचीत चलती रहेगी. इससे पहले एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि भारत और चीन 28-29 अक्टूबर तक LAC पर सैन्य वापसी की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे. देपसांग और डेमचोक से पीछे हटने की जानकारी 18 अक्टूबर को सामने आई थी. इसमें बताया गया था कि यहां से दोनों सेनाएं अप्रैल 2020 से पहली की स्थिति में वापस लौटेंगी. साथ ही उन्हीं क्षेत्रों में गश्त करेंगी, जहां अप्रैल 2020 से पहले किया करती थीं.