India China Relations: रूस में हुए BRICS सम्मेलन से पहले भारत और चीन के बीच सीमा पर पहले disengagement और फिर पैट्रोलिंग को लेकर समझौते हुए। अब तो देपसांग और देमचोक से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटना भी शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि दोनो देश की सेनाएं अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति में पैट्रोलिंग कर पाएंगी। हालांकि अभी भी यह नही कहा जा सकता कि चीन के साथ रिश्ते सामान्य हो पाएंगे । सरहद पर आपसी विश्वास का माहौल फिर से कायम हो जाएगा. सीमा विवाद पर भारत चीन समझौता और मौजूदा हालात को लेकर चीन मामलों के जानकार लेफ्टिनेंट जनरल एस एल नरसिम्हन से राजीव रंजन की खास बातचीत.