India Airstrikes Pakistan: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सैन्य हमलों के बारे में राजनीतिक नेताओं को जानकारी देने के लिए आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में राजनीतिक दलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के कई पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसमें ऑपरेशन के उद्देश्य, लक्षित आतंकी ठिकानों, रणनीतिक और सुरक्षा प्रभाव और पाकिस्तान की ओर से किसी भी जवाबी कार्रवाई की स्थिति में भारत की तैयारी शामिल है. ऑपरेशन पर टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि सशस्त्र बलों ने पहलगाम घटना के बाद किसी भी और हमले को रोकने के लिए पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से कार्रवाई की थी.