इंडिया ऐट 9 : ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को मिला सीबीआई नोटिस

  • 15:22
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2021
IndiaAt9 सीबीआई की टीम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा बनर्जी (Rujira Banerjee) के घर उन्हें नोटिस देने पहुंची. कोयला किंगपिन कहे जाने वाले अनूप मांझी के झारखंड, बंगाल में छापेमारी की गई थी और उसमें रुजिरा का नाम सामने आया था. सूत्रों के अनुसार, रुजिरा के बैंक खाते में कुछ पैसे हैं. सूत्रों का कहना है कि यह धन कोयला स्कैम (Coal Scam) का पैसा है. वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी को डराने की कोशिश हो रही है, लेकिन हमने कभी हारना नहीं सीखा. लेकिन टीएमसी बीजेपी से डरने वाली नहीं है.

संबंधित वीडियो