India America Bilateral Relations: अमेरिका से भारत के रिश्ते और मजबूत होते जा रहे हैं। एक तरफ जहां रक्षा और आर्थिक सवालों पर दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों में मुलाकात हुई। वही अंतरिक्ष में भी साझा उपग्रह उड़ाने की तैयारी है। तिब्बत पर अमेरिका का रुख भारत से मेल खा रहा है तो वही अमेरिका में नई इमिग्रेशन पॉलिसी से अमेरिकी नागरिक के भारतीय जीवनसाथी को फायदा मिलने का अनुमान है। गूगल पर जेमिनी एआई ऐप आपकी भाषाओ के करीब आ चुका है । आईये समझते है गहरी होती इस साझेदारी को ।