जांच एजेंसियों के दुरूपयोग तथा अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrest) की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन (INDIA Alliance) का हल्ला बोल; संसद गेट पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विरोध प्रदर्शन में शामिल इंडिया ब्लॉक के तमाम दल शामिल हुए. आपको बता दें कि केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ़्तार किया है और वो 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. दूसरी ओर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई है. चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत दूसरे विपक्षी दलों ने दोनों नेताओं को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की थी. अब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया.