देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को संक्रमितों की संख्या 27 हजार के करीब पहुंच गई थी. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को कामयाबी भी मिल रही है. अब 8 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोरोना से मुक्त हो गए हैं. त्रिपुरा, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, सिक्किम, दादर और नागर हवेली- दमनदीव, और लक्षदीप में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है.