नोटबंदी पर दो मुख्यमंत्रियों ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सब्जी मंडी और रिजर्व बैक ऑफ इंडिया के सामने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के सामने नोटबंदी को वापस लेने के लिए 3 दिन की समय सीमा रख दी है. उधर राज्यसभा में दिन भर हंगामा चलता रहा लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष ने प्रधानमंत्री के चर्चा के दौरान उपस्थित रहने की मांग भी दौहराई.