वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी ने कहा- वो जो कल तक तख़्तनशीन था, उसको भी अपने ख़ुदा होने का यक़ीन था.प्रेस का आज़ादी पर हो रहे हमले के खिलाफ प्रेस क्लब में मीडिया की सारी आवाज़ें जैसे एक हो गईं. सबने कहा, सरकार झुकाने पर तुली है, पत्रकार को तन कर रहना होगा. एनडीटीवी के प्रमुख डॉ. प्रणय रॉय ने कहा कि वे चाहते हैं, आप रेंगने लगो तो वे पकड़ लेंगे. आप तन कर खड़े हो तो वे छूने की हिम्मत नहीं करेंगे.