इंडिया 8 बजे : अपहरण की कोशिश की धाराएं लगने के बाद विकास बराला गिरफ़्तार

  • 16:37
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2017
चडीगढ़ छेड़छाड़ मामले के चार दिन की कोशिशों के बाद विकास बराला को पुलिस ने गिरफतार कर लिया. वर्णिका कुन्डू की गाड़ी का पीछा करने वाला विकास और उसके दोस्त आशीष को एक घंटे से ज्यादा पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर अपहरण की कोशिश की धाराएं भी लगा दी हैं. इन दोनों ने मेडिकल जांच से भी इंकार किया था जिसका संज्ञान भी लिया गया है.

संबंधित वीडियो