इंडिया 7 बजे : देश भर के मंदिरों में जन्माष्टमी की रौनक

  • 20:00
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2016
देश भर में श्रीकृष्‍ण का जन्‍मदिवस जन्‍मा‍ष्‍टमि धूम धाम से मनाया जा रहा है. मथुरा के अलावा दिल्‍ली, मुंबई समेत पूरे देश में श्रद्धालु कृष्‍ण मंदिरों में उमड़े हैं. दुनिया भर के श्रद्धालु ब्रजमण्डल की सड़कों पर इस प्रकार उमड़ते दिखाई दिए, मानों वे हर कीमत पर अपने प्रिय की एक झलक पा लेना चाहते हों. विशेषकर श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर, ठा. द्वारिकाधीश मंदिर, वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर, इस्कॉन के कृष्ण-बलराम मंदिर, ठा. राधारमण मंदिर, ठा. राधावल्लभ मंदिर, प्रेम मंदिर आदि अनेक मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था.

संबंधित वीडियो