लाल किले की प्राचीर से लगातार 11 बार देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कुछ कहा उसमें तीन शब्द बेहद अहम है Secular Civil Code जिस Secular ताने बाने की दुहाई देकर समान नागरिक संहिता की धज्जियाँ जाती थी प्रधानमंत्री मोदी ने उसको सभी धर्मों के लिए समान बताकर एक गुगली फेंक दी है. देखिए ये रिपोर्ट