Ind vs Pak Final BREAKING NEWS: बीसीसीआई नवंबर में होने वाली अगली आईसीसी बैठक में एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी के खिलाफ "कड़ा विरोध" दर्ज कराएगा, जो दुबई में भारतीय टीम की ओर से उनसे एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार करने के बाद ट्रॉफी लेकर चले गए थे. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम के इनकार को उचित ठहराते हुए कहा कि "भारत ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकता जो "देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है." देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि, ."यह अप्रत्याशित है, बहुत बचकाना है और हम नवंबर के पहले हफ्ते में दुबई में होने वाली आईसीसी की आगामी बैठक में आईसीसी के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे. " नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं. सैकिया ने प्रतियोगिता में भारतीय टीम के अपराजित प्रदर्शन की प्रशंसा की.