Ind vs Eng 2nd ODI Updates: रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को कटक में हुए सीरीज के दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत सीरीज में 2-0 से आगे है और सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है. लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे रोहित शर्मा ने बाराबती स्टेडियम में 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने दो विकेट झटके.