India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में होना है. नागपुर की पिच (Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur) को लेकर हो-हल्ला मच चुका है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस बात से नाराज है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रणनीति के हिसाब से स्पिनिंग विकेट तैयार करवाया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमा पिच को देखकर विचलित हो गया है. नागपुर की पिच को देखकर जेसन गिलेस्पी (jason gillespie) ने रिएक्ट किया औऱ कहा कि भारतीय क्यूरेटर स्पिन के अनुकूल पिच तैयार कर रही है. पूर्व गेंदबाज ने कहा कि, 'भारतीय क्यूरेटर भारत को टेस्ट मैच में फायदा मिले उसे ही देखते हुए पिच तैयार कर रहे हैं. तो वहीं हम यहां ऑस्ट्रेलिया में, क्यूरेटरों को ऐसे पिच तैयार करने को कहते हैं तो दोनों टीम के लिए अनुकूल हो.'