प्राइम टाइम इंट्रो: पेट्रोल के बढ़ते दाम, आम आदमी की जेब पर बढ़ता बोझ

  • 8:07
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2017
क्या 15 सितंबर को महाराष्ट्र के सोलापुर में भारत पेट्रोलियम के पंप पर सादा तेल 81 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर हो गया था. मुंबई से भी ज्यादा महंगा तेल सोलापुर में है. इस जानकारी के बाद जब हमने देश के बाकी शहरों का रेट जानना चाहा तो भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कोरपोरेशन और एचपीसीएल की वेबसाइट पर सभी ज़िलों के पेट्रोल और डीज़ल के भाव नहीं मिले. इनकी साइट पर महानगरों और राज्यों की राजधानियों के ही रेट हैं. इसलिए अभी तक मुंबई का 79 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर ही हैरानी हो रही थी और पता नहीं चल रहा था कि सोलापुर जैसे ज़िले 81 रुपये से अधिक दाम दे रहे हैं.

संबंधित वीडियो