दिल्ली में एशिया की सबसे बड़ी अनधिकृत कॉलोनी संगम विहार (Sangam Vihar) इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि कैसे बढ़ती आबादी सीमित कुदरती संसाधनों पर दबाव डालती है. कॉलोनी पांच वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है और इसकी आबादी करीब 12 लाख है. यहां जमीन के नीचे पानी बहुत नीचे चला गया है. कई ब्लॉकों में सीवर लाइन नहीं है और अक्सर सीवेज सड़कों पर फैल जाता है.(Video Credit: PTI)