वाराणसी में छठ के गीत गूंजने लगे हैं. लेकिन घाटों पर जहां लोग वेदी बनाकर पूजा किया करते थे, वहां गंगा का पानी है. वहीं, जहां पानी नहीं है, वहां उसके जरिए लाई गई मिट्टी है, जिसे हटाने का काम तेजी से चल रहा है. मिट्टी इतनी ज्यादा है कि उसे हटाने में समय लग सकता है. हालांकि, इससे व्रतियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है.