इनकम टैक्स के छापों से फैली दहशत, बंद रहा व्यापार का गढ़ चांदनी चौक

  • 2:57
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2016
इनकम टैक्स के छापों से फैली दहशत और नकदी की कमी के चलते दिल्ली में व्यापार का गढ़ कहे जाने वाला चांदनी चौक शुक्रवार को बंद रहा. हालांकि कुछ दुकानें खुलीं लेकिन ग्राहक नहीं आए. गहनों के मशहूर बाजार चांदनी चौक के दरीबा कलां की एक दुकान में गुरुवार शाम शुरू हुई इनकम टैक्स की रेड शुक्रवार को भी चलती रही. पूरा दरीबा कलां बाजार दहशत से बंद रहा.

संबंधित वीडियो