"अभी इनकम टैक्‍स आया है, ED और CBI भी आएंगे": सपा नेताओं पर छापेमारी को लेकर बोले अखिलेश | Read

  • 17:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2021
समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता को लगातार परेशानियां दी हैं. भाजपा ने दिक्‍कत, किल्‍ल्‍त और जिल्‍लत के अलावा कुछ नहीं दिया है. उन्‍होंने सपा नेताओं के घर छापेमारी पर कहा कि भाजपा को जैसे जैसे हार का डर सताएगी, दिल्‍ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे. उन्‍होंने कहा कि इंतजार था कि इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट कब आएगा, अभी तो इनकम टैक्‍स आया है, अब ईडी और सीबीआई आएगी.

संबंधित वीडियो