महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी उठापटक के बीच मुंबई में BMC से जुड़े ठेकेदारों के 30 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा और 7 का सर्वे किया गया. छापों के दौरान कई तरह की गड़बड़ियां मिली हैं. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने NDTV को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर 30 परिसरों पर छापे मारे गए और 6 नवंबर को सात ठिकानों का सर्वे किया गया.