आयकर विभाग ने हरियाणा के कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई के गुड़गांव स्थित एक होटल को ‘बेनामी' संपत्ति के तौर पर जब्त कर लिया है. यह एक महंगे व्यावसायिक इलाके में है और इसकी कीमत 150 करोड़ रुपए आंकी गई है. वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत की गयी है. पीटीआई-भाषा द्वारा देखे गए आदेश-पत्र के मुताबिक जब्त की गयी संपत्ति ब्राइट स्टार होटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम है. विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में जांच के सिलसिले में 23 जुलाई को हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बिश्नोई से जुड़े 13 ठिकानों पर छापे डाले थे.