यूपी के फिरोजाबाद में पिछले 10 दिनों में डेंगू के संदिग्ध ममलों से 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. इनमें करीब 34 बच्चे शामिल हैं. इन मौत की वजहों और इलाज के हालात की जांच करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां जांच टीम भेज दी है. इतने बच्चों की मौतों के बाद फिरोजाबाद के डीएम ने 8वीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक हफ्ते की छुट्टी कर दी है. डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चों को वायरल बुखार जैसे लक्षण हो रहे हैं. कई बच्चे एक हफ्ते में ठीक हो रहे हैं तो कुछ को ठीक होने में करीब 15 दिन लग जा रहे हैं.