नागरिकता कानून के खिलाफ हो यूपी में हुए प्रदर्शन के बाद अब पुलिस बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने प्रदर्शन और हिंसा में शामिल होने के शक में अभी तक 30 हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर की है. कई लोगों को जेलों में डाला गया है. राजनीतिक विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने यूपी के ताजा हालात पर एनडीटीवी से खास बातचीत की. योगेंद्र यादव ने कहा कि यूपी में हिंसा के फिलहाल लोकतंत्र ने पुलिसतंत्र काम कर रहा है. पुलिस किसी को भी शक के आधार पर जेल में डाल रही है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है. हर कोई डरा हुआ है.