बुनकरों और दस्तकारों की मदद के लिए 2 घंटे का विशेष 'हैंडमेड दिल से' टेलीथॉन का आयोजन NDTV औरHABBA की तरफ से किया गया. इस टेलीथॉन की मदद से हाथ से बनी वस्तुओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है. भारत में हथकरघा और हस्तशिल्प की बड़ी विरासत रही है. कार्यक्रम में लैला तैयबजी जी ने कहा कि बुनकरों की मजबूती ही उनकी कमजोरी है. अर्थव्यवस्था में उनका भी हिस्सा होना चाहिए. उनके प्रचार, प्रसार पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.