1957 का वो चुनाव, Atal Bihari Vajpayee 3 सीट पर लड़े-1 जीते और 2 हारे | Ajab Chunav Ki Gazab Kahani

यासत के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी(Atal Bihari Vajpayee) जिन्होंने लंबी सियासी पारी खेली. जिन्होंने 4 राज्यों की 6 लोकसभा सीटों से संसद में नुमाइंदगी की, इस चुनावी सियासत के सफर में उन्होंने कई चुनाव जीते. तो हार का स्वाद भी चखा, मथुरा सीट पर तो उनकी हार इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई.1957 लोकसभा चुनाव में मथुरा सीट पर अटल बिहारी वाजपेयी की ज़मानत तक ज़ब्त हो गई थी. इस चुनाव में अटल ने यूपी की तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था.

संबंधित वीडियो