UP Saharanpur Murder News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों और पत्नी को गोली मार दी. इस दिल दहला देने वाली घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है. घटना के बाद जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, वहीं परिवार में भी कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हत्यारे पिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल की बारीकी से जांच कर रहे हैं. हत्यारा पिता भाजपा नेता और पार्टी की जिला कार्यकारिणी सदस्य बताया जा रहा है.