दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने जब से चुनाव के बाद दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपया देने का ऐलान किया है तब से बीजेपी और कांग्रेस हमलावर हो गई है । आज पंजाब से कांग्रेस के नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ़ विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन किया । इन नेताओं का आरोप है कि पंजाब में 2022 में आप सरकार ने ऐसी ही घोषणा की थी लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी महिलाओं के खाते में एक पैसा भी नहीं आया । इन नेताओं का कहना है कि वो दिल्ली में घूम घूमकर लोगों को केजरीवाल की असलियत बताएंगे ।