नए ट्रैफिक नियम जेब पर काफी भारी पड़ रहे हैं. कहीं 15 हजार की स्कूटी का 23 हजार का चालान हो रहा है तो कहीं ट्रैक्टर का 59 हजार का चालान काटा जा रहा है. पिछले 5 दिनों में अकेले ओडिशा और हरियाणा में 1 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा के चालान काटे गए हैं. अकेले ओडिशा में चालान से 88 लाख रुपये की वसूली हुई है. हरियाणा की बात करें तो पिछले 5 दिनों में यहां 52 लाख रुपये के चालान कटे हैं. हरियाणा में दो महीने बाद चुनाव हैं. ऐसे में लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि सरकार को इतना भारी चालान नहीं लगाना चाहिए कि लोग अपनी गाड़ी से ही हाथ धो बैठें.