मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में पॉली हाउस (Poly Houses) बनाने के नाम पर दर्जनों किसानों (Farmers) के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है. निमाड़, उत्तर में विध्यांचल, दक्षिण में सतपुड़ा बीच में मां नर्मदा की गोद में बैठे भोले-भाले आदिवासी किसान जाल में फंस गए. खरगौन जिले के पहाड़ी क्षेत्र में आदिवासी किसानों को पॉली हाउस बनाकर देने के नाम पर ठगा गया है.एजेंटों ने बैंक में खाता खुलवा दिया और हर साल कहता रहा कि पॉली हाउस बनेगा. पॉली हाउस तो नहीं बना 40 लाख का नोटिस जरूर आ गया. नोटिस आने लगे तब मालूम पड़ा कि हमारे नाम पर लोन निकला है. हमने कोर्ट में अर्जी दी है, 40 लाख हमारे नाम पर निकाले गए हैं. हमने एक रुपया नहीं लिया, हमारे खेत में कोई पॉली हाउस नहीं बना है.