बुंदेलखंड का इलाक़ा पिछले कुछ सालों से सूखे की मार झेल रहा है, लेकिन इस सूखे से निजात पाने और अच्छी बारिश की कामना के लिए मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक अनोखा आयोजन किया गया.यहां के फूला देवी मंदिर में मेंढक और मेंढकी की पूरे विधि विधान से शादी करवाई गई.शादी के वक़्त मंत्रोचार के साथ मेढक मेंढकी के फेरे भी लगवाए गए। इस दौरान यहां लोगों का हुजूम तो था ही। राज्य की महिला और बाल विकास राज्य मंत्री ललिता यादव भी इसमें शामिल हुईं...आइये सुनाते हैं आपको मंत्री जी इस प्रथा में शामिल होने के मौके पर क्या बोल रही हैं