International T20 में E- रिक्शाचालक ने बनाए में 51 गेंद पर ताबड़तोड़ 150 रन

भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक रन का स्कोर शुभमन गिल के नाम है जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी. लेकिन पिछल हफ़्ते व्हलचेयर क्रिकेट में श्रीलंका के ख़िलाफ़ ग़ाज़ियाबाद के राजा बाबू ने 51 गेंदों पर 150 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया. 31 बाउंड्रीज़ की उनकी इस बड़ी पारी में उनके छक्के 60 मीटर की बाउंड्री भी पार करते रहे लेकिन मीडिया की नज़रें इनपर इनायत ना हो सकीं.

संबंधित वीडियो