साल 2018 में अदालत की ओर से गोवा (Goa) में माइनिंग (Mining Ban) पर लगी रोक का असर 3 लाख लोगों के रोज़गार (Employment) पर पड़ा है.गोवा में प्रदर्शन कर लोगों ने जल्द से जल्द इस मामले में कोई हल निकालने की मांग सरकार से की है. गोवा की सड़कों पर लोगों की ओर से माइनिंग को दोबारा शुरू करने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है. साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की 88 माइनिंग लीज को रिन्यू करने पर रोक लगा दी. इसके बाद राज्य में अब माइनिंग बंद है. प्रभावित लोगों ने गोवा और केंद्र की सरकार से खनन दोबारा शुरू करवाने की गुहार लगाई है.