रणनीति: इमरान खान पाकिस्तान के नए 'कप्तान'

  • 16:32
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2018
इमरान ख़ान पाकिस्तान के नए कप्तान यानी वज़ीर-ए-आज़म बनेंगे. पड़ोसियों का ज़िक शुरू हुआ तो इमरान की ज़ुबान पर हिंदुस्तान का नाम छठें नंबर पर आया. लेकिन वो उससे पहले के देशों के मुकाबले भारत पर ज्यादा देर तक बोले. चीन पर 1 मिनट 17 सेकंड. अफ़ग़ानिस्तान पर 59 सेकंड. अमेरिका पर 42 सेकंड. ईरान पर 7 सेकंड. वो सऊदी अरब पर 44 सेकंड तक बोले और भारत पर सबसे ज्यादा 2 मिनट 42 सेकंड. बहरहाल इमरान पर आरोप लग रहे हैं कि सेना ने उनकी जीत की पटकथा लिखी. हिंदुस्तान में भी इस आरोप पर बातें हुईं तो इमरान ने कहा कि हिंदुस्तानी मीडिया ने उन्हें फिल्मों के विलेन की तरह दिखाया.

संबंधित वीडियो