अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में बेसुध पड़ी नीलम शिंदे के परिवार को अमेरिका जाने का वीज़ा आखिरकार मिल गया है। इस मामले में एनडीटीवी लगातार रिपोर्ट दिखाता रहा और इस पहल का भी असर रहा कि अमेरिकी दूतावास हरकत में आ गया...ये रिपोर्ट देखिए.