चुनाव आते ही पोस्टरों पर ये स्लोगन दिखाई देने लगते हैं- 'अब न होगा पलायन, मिलेगा सबको रोजगार'. लेकिन चुनाव जाते ही रोजगार की बात सब छोड़ देते हैं. कोई नेता नहीं बताता कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया और कितने लोगों को हम रोजगार नहीं दे पाए. हम आए हैं मुरादाबाद जो दस्तकारी के लिए प्रसिद्ध है और एक्सपोर्ट के जरिये यूपी के लिए विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाला शहर है और यहां जानने की कोशिश करेंगे कि रोजगार के लिहाज से यहां क्या हालत है.