क्लाइमेट चेंज की वजह से हिमालय क्षेत्र में Glacial Lake Outburst Floods (GLOF) का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ते खतरे से निपटने के लिए Glacial Lakes की मॉनिटरिंग के लिए नए Early Warning Systems लगाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके तहत सिक्किम में पांच Glacial Lakes की मैपिंग की जा रही है. उनकी दिशा और दशा के बारे में वैज्ञानिक डाटा इकट्ठा होने के बाद वहां नए Weather Update Stations और डॉपलर रडर लगाने की तैयारी है. एनडीटीवी से बातचीत में सिक्किम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन, डॉ विनोद शर्मा ने कहा, "क्लाइमेट चेंज की वजह से हिमालय क्षेत्र में Glacial Lakes की साइज बढ़ती जा रही है. हम संवेदनशील ग्लेशियरों के चारों तरफ वेदर अपडेट स्टेशन लगाएंगे. वहां डॉपलर रडार्स भी लगाया जाएगा. साथ ही, Glacial Lakes में हम Sensors लगाने की भी तैयारी कर रहे हैं जिससे कि उनमें जमा पानी के स्तर में बदलाव के बारे में हमें सही समय पर अलर्ट मिल सके".