Himani Murder Case Updates: हिमानी हत्याकांड का आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है...उसके पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद हुई है...जो जानकारियां सामने आ रही हैं उनके मुताबिक हिमानी और सचिन एक दूसरे को करीब एक साल से जानते थे... दोनों की सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी...सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में ये दावा किया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी जिससे परेशान होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया...वहीं हिमानी की मां ने ब्लैकमेल की बात को खारिज किया है... NDTV से उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है.